#PratapgarhNews : कार खड्ड में पलटी,तीन मरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़। जिले के देवसरा क्षेत्र में शनिवार को वाराणसी लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दंपति को बचाने एक कार खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो तथा बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लखनऊ हाईवे पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ग्राम मारीपुर थाना मनिहारी निवासी मुकेश झा और विशाल कुमार कार से काशी व अयोध्या दर्शन को निकले हुए थे। कार इसी जनपद का ग्राम छपरा मेहा थाना भुसहरी निवासी राजन कुमार राय (42) चला रहा था।