#VaranasiNews: युवक की हत्या में किशोर समेत तीन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रथयात्रा-सिगरा मार्ग पर मंगलवार देर रात ईंट-पत्थर से वारकर युवक की हत्या में सिगरा पुलिस ने किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिगरा थाने पर गुरुवार को एसीपी चेतगंज नीतू कादयान ने जानकारी दी। बताया कि चंदुआ छित्तूपुर स्थित दयानगर कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अनिल कुमार की हत्या में सिगरा पुलिस ने तीन आरोपियों को लहरातारा- मंडुवाडीह मार्ग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में माधोपुर निवासी राहुल कुमार वाल्मीकि, सारनाथ के लेढ़ूपुर निवासी कन्हैया उर्फ शिवम गौड़ और एक किशोर है। तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 18 जून की रात करीब 11 बजे कन्हैया, विशाल बिन्द, रोहित, राहुल और किशोर ने माधोपुर में साई मंदिर के पास शराब पी। पांचों गोदौलिया के लिए निकले। एक बाइक पर राहुल, विशाल और कन्हैया थे। स्कूटी से रोहित और किशोर था।