#PrayagrajNews: विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अथर्वन फाउण्डेशन व सीएमपी डिग्री काॅलेज के वनस्पति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक, परास्नातक और शोध छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने पर बोल दिया। अथर्वन फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एनबी सिंह (हरियाली गुरु) ने पौधा रोपण किया तथा लोगों को प्लास्टिक की पानी की बोतल ना खरीदने की बात की। पंजाब यूनिवर्सिटी से डॉक्टर मनीष कपूर ने पर्यावरण जागरूकता के संदेश दिये। सेक्रेटरी डा.कंचन मिश्रा ने छात्रों को मिनिमलिस्टिक लाइफ स्टाइल अपना ने के लिए प्रेरित किया। संस्था के अन्य गणमान्य सदस्य डा. रश्मि भार्गव, डा. समीर भार्गव, राजीव शुक्ला, सुषमा सिंह, आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।
फाउंडेशन की तरफ से जूट व कॉटन के थैले वितरित किये गये। कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस की थीम "लैब रेस्टोरेशन, डेजर्टिफिकेशन एंड डॉट रिसिलियंस" के बारे में बताया विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे, विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता श्रीवास्तव, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. रंजना तिवारी, डॉ. रामचरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपक गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
uttar pradesh
Uttar Pradesh News