नया सवेरा नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर। जनपद स्थित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को पिकअप ट्रक का टायर बदल रहे 35 वर्षीय एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, गाजियाबाद में लोनी के रहने वाला पवन सेक्टर 82 मोड़ के पास एक्सप्रेसवे पर अपने पिकअप ट्रक का टायर बदल रहा था कि तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पवन को गंभीर चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ