#NewDelhiNews: दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट के दफ्तर में लगी भयंकर आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट के दफ्तर में बीते देर रात आग लग गई। इस बाबत दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल यहां कूलिंग का काम चल रहा है। जानकारी दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट के दफ्तर में बीती रात अचानक भयंकर आग लगने की घटना हुई। वहीं इस बाबत सूचना मिलने के बाद तत्काल आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली दमकल केंद्र से 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। इन दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।