#BalliaNews: वोट डालने के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बलिया। जिले में एक मतदान केंद्र पर शनिवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिकंदरपुर के उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि चक बहुद्दीन गांव निवासी रामबचन चौहान (70) सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अधीन सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चक बहुद्दीन गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या-257 पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर कतार में लगने से पहले ही अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि कतार में खड़े होने के बाद चौहान को चक्कर आने लगे और वे वहीं गिर पड़े।

%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)
