#BiharNews: व्हीलचेयर पर चलकर तेजस्वी यादव ने डाला वोट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 का आज सातंवा और आखिरी चरण का मतदान है। आखिरी चरण में कई चर्चित चेहरों ने वोट डाला। इसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी शामिल हैं। वहीं तेजस्वी यादव पोलिंग बूथ पर लंगड़ाते हुए दिखाई दिए। वोटिंग के बाद उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर ले जाया गया।
- वोट का चोट देने का काम करें
राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने मतदान केंद्र बिहार वेटनरी कॉलेज पहुंचकर वोट डाला। तेजस्वी व्हीलचेयर पर वोट डालने आए थे। साथ में उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी वोट डाला। वोट डालने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें।
पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे। बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं।
- तेजस्वी यादव ने किया पोस्ट
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदान करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर तस्वीर फोटो पोस्ट की और लिखा कि नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है। अपने मतदान के प्रयोग से जनसमस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करें।
- बहन मीसा भारती ने भी किया मतदान
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।

%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)
