#MainpuriNews: ट्रैक्टर की टक्कर से दो छात्राओं की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मैनपुरी। मैनपुरी जिले के बिछवां क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो छात्राओं की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्राएं बीए का पेपर देने जा रही थीं। पुलिस के अनुसार क़ुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम पनवाह-जखऊआ से पुष्पांजलि और उसकी सहेली अनामिका बी.ए का पेपर देने बाइक से सुंदर सिंह महाविद्यालय बहादुर जा रहीं थीं। बिछवां थाना क्षेत्र में लोधीपुर-बहादुर मार्ग पर मक्का लादकर आ रही एक ट्रेक्टर-ट्राली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।