#LucknowNews: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस तैयार, जल्द होगा लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork

  • औद्योगिक गलियारे के लिए 1250 एकड़ जमीन का अधिग्रहित होगी

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। करीब 91.352 किमी लंबे निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वेका 97 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। बाकी काम दस दिन में पूरा हो जाएगा। अब इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कराया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ता है। औद्योगिक गलियारे के निर्माण होगा। इसके लिए जरूरी 1250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है।

इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी महज तीन से साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी। इस लिंक एक्सप्रेस का निर्माण 5876 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने पर यूपी के कृषि, वाणिज्य, उद्योग व पर्यटन क्षेत्रों में विकास होगा और रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर एक्सप्रेसवे के किनारे बनने वाली 341 संरचनाओं में 347 का निर्माण पूरा हो चुका है। एक्सप्रेसवे के एक ओर सर्विस रोड बनाई जा रही है। अंडरपास के साथ ही दो स्थानों पर सार्वजनिक सुविधा केंद्र बनाने की योजना है। इस परियोजना में 4 फ्लाईओवर, 5 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, 206 बाक्स पुलियों का निर्माण किया गया है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर प्रदेश में यातायात और विकास में तेजी आएगी।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें