नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। फेसबुक लाइव आकर मूर्तिकार के जहर खाकर खुदकुशी के मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी की पत्नी की तलाश की जा रही है। वहीं, आरोपित पुलिसकर्मी समेत अन्य की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ठाकुरगंज के शेखपुर निवासी मूर्तिकार रजनीश रावत उर्फ गोलू (28) ने शनिवार को फेसबुक लाइव आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। इस दौरान उसने हुसैनबाड़ी निवासी व्यापारी रामू, उसकी पत्नी और पुलिसकर्मी कुलदीप पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
रामू ने लाइव आकर कहा था कि रामू के यहां वह काम करता है। रामू पर उसकी मजदूरी के 25 हजार रुपये बकाया है। रुपये मांगने पर उसने अपनी पत्नी और पांच साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसी के खिलाफ रिंग रोड चौकी पर तहरीर दे दी। पुलिसकर्मी अब उसे परेशान कर रहे हैं। परेशान होकर अब वह जान दे रहा है। एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यापारी की आरोपी फरार पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ