नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हुसड़िया चौराहे के पास निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में काम करते हुए मजदूर को करंट लग गया। लक्ष्मण मेला पार्क के पास रहने वाला दुर्गेश (28) रविवार रात हुसड़िया चौराहे के पास कॉम्पलेक्स में छत ढलाई के लिए वाइब्रेटर मशीन चला रहा था। तभी उसको करंट लग गया। साथियों ने दुर्गेश को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय ने बताय कि दुर्गेश मूल रूप से बस्ती के भानपुर का रहने वाला है। परिवार में पत्नी वंदना, बेटी अर्पिता (6) और जाह्नवी (4) हैं। परिवार को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ