#VaranasiNews: पुरानी पेंशन समेत 17 सूत्रीय मांगें रखी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था वाराणसी शाखा की रविवार को बैठक हुई। वरुणा पुल स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में जिलाध्यक्ष एसडी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशनरों की 17 सूत्रीय मांगें रखी गईं। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर ढंग से उठाई गई।
पेंशनरों ने मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कदम उठाने की जरूरत बताई। जिलामंत्री अवध नारायण पांडेय ने संस्था से जुड़े पेंशनरों द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए आभार जताया। बैठक में नये सदस्यों का परिचय कराया गया और जून में जन्मे पेंशनरों का जन्मदिवस मनाया गया।
इसके अलावा 30 जून को सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को पहली जुलाई को वेतन वृद्धि का लाभ देने, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु प्राप्त पेंशनर्स को कमशः 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ देने आदि का शासनादेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से संबद्ध सभी निजी अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में आरपी मिश्र, डॉ. परमहंस मिश्र, हीरालाल प्रसाद, एके सिंह, डॉ. एसएन सिंह, विजय शंकर श्रीवास्तव, अमरदेव, रामजग, रामचन्द्र गुप्ता आदि रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi