#VaranasiNews: पुरानी पेंशन समेत 17 सूत्रीय मांगें रखी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था वाराणसी शाखा की रविवार को बैठक हुई। वरुणा पुल स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में जिलाध्यक्ष एसडी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशनरों की 17 सूत्रीय मांगें रखी गईं। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर ढंग से उठाई गई।

पेंशनरों ने मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कदम उठाने की जरूरत बताई। जिलामंत्री अवध नारायण पांडेय ने संस्था से जुड़े पेंशनरों द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए आभार जताया। बैठक में नये सदस्यों का परिचय कराया गया और जून में जन्मे पेंशनरों का जन्मदिवस मनाया गया। 

इसके अलावा 30 जून को सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को पहली जुलाई को वेतन वृद्धि का लाभ देने, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु प्राप्त पेंशनर्स को कमशः 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ देने आदि का शासनादेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से संबद्ध सभी निजी अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में आरपी मिश्र, डॉ. परमहंस मिश्र, हीरालाल प्रसाद, एके सिंह, डॉ. एसएन सिंह, विजय शंकर श्रीवास्तव, अमरदेव, रामजग, रामचन्द्र गुप्ता आदि रहे।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ