नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। एटीएम बूथ में सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहन कर घुसे मजदूर ने मदद के बहाने से वृद्ध का कार्ड बदल दिया। बातों में उलझा कर आरोपी ने पिन भी पूछ लिया। जिसका इस्तेमाल कर वृद्ध के खाते से करीब 30 हजार का ट्रांजेक्शन किया। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि सोमवार को पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से बाराबंकी दरियाबाद निवासी विनीत शुक्ला को पकड़ा गया।
आरोपी ने 30 मई को इन्दिरानगर सेक्टर-नौ निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एटीएम बूथ में लगे कैमरों की फुटेज निकलवाई गई। एसआई सौरभ सलोनिया ने बताया कि आरोपी विनीत ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 20 हजार रुपये निकाले थे। वहीं, दस हजार रुपये की खरीदारी की थी।
0 टिप्पणियाँ