#LucknowNews: केजीएमयू के डॉक्टरों ने किया रक्तदान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। मरीजों की जिंदगी बचाने के साथ ही केजीएमयू के डॉक्टरों ने रक्तदान कर लोगों को संदेश दिया। बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने रक्तदान किया। लोगों से नियमित स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के (यूपीएएसआई) संयुक्त सचिव डॉ. अक्षय आनंद ने कहाकि खून का कोई विकल्प नहीं है। लिहाजा लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी मकसद से देश भर में एसोसिएशन की तरफ से राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर का आह्वान किया है।

केजीएमयू सर्जरी विभाग व एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ लखनऊ (एएसएल) की ओर से शताब्दी भवन में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का आयोजन किया। इस मौके पर एंडोक्राइन सर्जन व यूपीएएसआई के अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. निखिल सिंह, डॉ. आनंद मिश्रा, केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एए सोनकर, डॉ. एचएस पाहवा समेत अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे। डॉ. अक्षय ने बताया कि 32 डॉक्टरों ने रक्तदान किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें