#JaunpurNews : मेडिकल कालेज में बिजली कटौती से नाराज छात्रो ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में रविवार रात सार्ट सर्किट हो जाने से अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रो का आरोप है की रात करीब 2 बजे बिजली कट जाने के बाद करीब दो घंटे इन्तेज़ार के बाद जनरेटर चालु किया गया और सुबह सात बजे फीर से जनरेटर बंद कर दिया गया। जिसके कारण छात्रो का गर्मी से बुरा हाल हो गया बिजली ना आने से पानी की समस्या होने लगी।


सोमवार सुबह आक्रोशित छात्रो ने ओपीडी भवन के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध-प्रदर्शन की खबर लगते कालेज प्रशासन में खलबली मच गई। थोडी देर बाद डाॅ सच्चिदानंद व्यवस्थापक ने मौके पर छात्रो से वार्ता की लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे,छात्रो की मांग थी कि अगर बिजली सार्ट सर्किट के कारण नही आ रही तो जनरेटर की व्यवस्था की जाए भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजारा नही होगा। 

छात्रो ने बताया की रात से बिजली आपूर्ति ठप है बिजली न आने सें पंखा, लाईट सब बंद पड़ा हुआ है।बिजली ना आने हास्टल में पानी की भारी किल्लत है। रात में बिजली ना आने के कारण खुले आसमान के नीचे घंटो बिताना पड़ा सुबह तपती लू चलने के कारण बुरा हाल हो रखा है।

करीब दो घंटे वार्ता के बाद डा सच्चिदानंद के आश्वासन पर छात्रो ने हंगामा समाप्त किया। डा सच्चिदानंद व्यवस्थापक ने बताया की सार्ट सर्किट से बिजली आपूर्ति ठप है विद्युत कर्मी लगे हुए है जल्द ही दुरूस्त करा दिया जाऐगा,जब तक बिजली बहाल नही होती तब तक जनरेटर से आपूर्ति की जाऐगी और जनरेटर संचालक को नियमित रूप से कार्य करने की हिदायत दी गई दुबारा शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाऐगी।


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें