#JaunpurNews : जनपद में पहली बार हुई यूजीसी-नेट की परीक्षा सकुशल सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। जिसके लिए जनपद जौनपुर में 7 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 03ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक हुई है। जिसमें प्रथम पाली में कुल 3168 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 372 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

प्रथम पाली में कुल 2796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 3031 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 453 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 2578 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रेक्षक (आर्ब्जवर) नियुक्त किये गये थे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला समन्वयक डा0 रूचि शर्मा ने सभी  प्रेक्षक तथा केन्द्र अधीक्षक एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें