#JaunpurNews : सच्चे प्रजातंत्रवादी व समाज सुधारक थे शाहू जी महाराज : अरविन्द पटेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। नगर पंचायत कजगांव में बुधवार को सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयन्ती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जयन्ती समारोह के अवसर पर उसके मुख्य अतिथि सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल रहे।
श्री पटेल ने साहू जी महाराज द्वारा किये गये तमाम समाज सुधार के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि छत्रपति साहू महाराज एक सच्चे प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते है। वे महाराष्ट्र के कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि के रूप में आज भी प्रसिद्ध हैं। छत्रपति साहू महाराज ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझा और सदा उनसे निकटता बनाए रखी।उन्होंने दलित वर्ग के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की थी।गरीब छात्रों के लिये छात्रावास स्थापित किये और बाहरी छात्रों को शरण-प्रदान करने के आदेश दिये।साहू जी महाराज के शासन के दौरान 'बाल विवाह' पर ईमानदारी से प्रतिबंधित लगाया गया। बाल्य-अवस्था में ही बालक यशवंतराव को छत्रपति साहू जी महाराज की हैसियत से कोल्हापुर रियासत की राजगद्दी को सम्भालना पड़ा था। कार्यक्रम के दौरान श्याम सुन्दर पटेल, वृजेन्द्र पटेल, जंगबहादुर, मुन्ना लाल, विकास पटेल, अमन पटेल, अभिमन्यु पटेल, दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News