#JaunpurNews : व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मना भामाशाह का जन्मदिवस | #NayaSaveraNetwork
प्रमुख व्यापारियों को जिला प्रशासन की ओर से किया गया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीपीटी का प्रदर्शन किया गया जिसमें राज्यकर विभाग जौनपुर के साथ-साथ संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने दानवीर भामाशाह के विचारों एवं उनके जीवनी के विषय के बारे में अवगत कराते हुए भारत के इतिहास में उनके योगदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर व्यापारी बंधु किसी भी समय अपने समस्याओं से अवगत करा सकते है। उन्होंने कहा कि जनपद के अनेक व्यापारियों ने जनपद के चौराहों के सुंदरीकरण करने में अपना सहयोग प्रदान किया हैं जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में राज्यकर विभाग द्वारा जीएसटी में पंजीकृत तथा जनपद स्तर पर सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यापारी नन्हेंलाल वर्मा कीर्तिकुन्ज ग्रुप, रमेश सिंह स्टार मोटर्स, मनोज कुमार अग्रहरि, वेंकटेश्वर आटो मोबाईल्स, दिनेश टण्डन आदि को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिवाकर पाठक पाठक ऑटो मोबाईल्स, अशोक कुमार शुक्ला एक्सप्रेस टफ ग्लास, अरूण कुमार सिंह वुडलैण्ड ऑटो मोबाईल्स, दिलीप खूंटिया फ्यूजिल मैन्यूफैक्चरिंग, सुरेश कुमार जायसवाल जगदम्बा इण्टरप्राइजेज, नीलेश कुमार जायसवाल गुप्ता सप्लाइंग कार्पोरेशन आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जीबीसी 4.0 में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों सर्वेश, पंकज कुमार मिश्रा, टीएन यादव, गुलाब चन्द्र पांडेय, विनय कुमार मौर्या, सुधांशु गुप्ता, शिवाजी सिंह, खुशबू सिंह, साधना त्रिपाठी, नरेन्द्र शुक्ला, दिग्विजय जीत बहादुर पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्कृति विभाग से पंजीकृत दल राहुल पाठक, सोनम सरोज एण्ड पार्टी, अशोक यादव एण्ड पार्टी के द्वारा लोकगीत के माध्यम से भामाशाह के जीवन चरित्र प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपायुक्त राज्यकर सुरेंद्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्यकर अशोक कुमार सिंह, उपायुक्त राज्यकर कमलेश कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त सर्वेशचन्द्र श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त संतोष कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त राहुल कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि उपस्थित रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News