#JaunpurNews : पाठशाला में किसानों ने सीखी नई तकनीक | #NayaSaveraNetwork
आय में होगी वृद्धि, दो दिवसीय आयोजन संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। मोदी और योगी सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में सोंधी शाहगंज ब्लाक के अंतर्गत अतरौरा गांव में किसान पाठशाला का दो दिवसीय आयोजन किया गया। पाठशाला में किसानों को फसल के बेहतर उत्पादन के लिए जानकारी दी गई। पाठशाला का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा किया गया है जो 6 जून से 23 जून तक चलता रहेगा। तेज धूप होने के कारण पाठशाला शाम 4 से 7 तक आयोजित की जाती है। किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग के और भी लोग मौजूद रहते हैं।
प्राविधिक सहायक पंकज कुमार ने बताया कि पाठशाला में किसानों को क्लाइमेट और मिट्टी के हिसाब से खेती करना, फसल का बीमा करवाना, अधिक से अधिक मोटे अनाज को पैदा करना, उत्पादन कैसे बढ़ाए आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाती है जिससे किसानों की आय बढ़ सके। पाठशाला की अध्यक्षता फकरे आलम के किया और बताया कि किसान की आय बढ़ाने और खेती किसानों की कम लागत पर और किसानों की नई-नई तकनीक पर विस्तृत चर्चा किसान पाठशाला में उपस्थित लोग प्रगतिशील किसान राजेंद्र सिंह, सुभाष, विनोद राम स्वारथ, आशिक अली, रशीद अहमद, कांता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News