#JaunpurNews : प्रवीण श्रीवास्तव बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लायन क्लब शाहगंज स्टार के वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को लायंस क्लब का जोन चेयरपर्सन बनाए जाने पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सदस्यों खुशी जाहिर की। सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। नव नियुक्त मंडल अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों में साथियों और पूर्व अध्यक्षों के मिले सहयोग की सफलता का परिणाम रहा जो मुझे मंडल में पहुंचने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। बधाई देने वालों में डा. ज्ञानचंद्र चित्रवंशी, डा. एसएल गुप्ता, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. आरके वर्मा, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. डीके गुप्ता, चिकत्सा अधीक्षक डा. रफीक फारूकी, डा. तारिक शेख, प्रदीप जायसवाल, मनीष, पवन, मनोज पांडे, अरुण पांडे, सुरेंद्र तिवारी, मनोज जायसवाल, सतीश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, राजपत जायसवाल, सर्वेश चौरसिया आदि रहे।