#JaunpurNews : सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork
मीरगंज में व्यापारी को मारी गई थी गोली
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंधवां पुलिस बूथ से करीब 400 मीटर दूर सोमवार को सराफा कारोबारी को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है। सुजानगंज का आभूषण व्यवसायी सुशील उमर वैश्य मीरगंज से तगादा कर अपने सहयोगी और ड्राइवर के साथ बैगनआर से दोपहर साढ़े 3 बजे बधवां बाजार जमालापुर मार्ग पर जैसे ही रामगढ़ इण्टर कालेज के पास पहुंचा। बाइक सवार बदमाश पथराव करके गाड़ी रोक कर व्यवसायी को गोली मारकर बरसठी की तरफ भाग निकले। उसके साथी पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए मछलीशहर ले गये थे। जहां डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व मछलीशहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर चौकी पर पहुंचे। लूट के खुलासे के लिए टीमें गठित की। साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जिसमें एक बाइक पर 3 लोग कैद हुए है। बताया जा रहा है कि एक बदमाश रुमाल से चेहरों को ढका है। दूसरा व तीसरा मुंह पर अगौछा बांधे हुए था। अब फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभार अशेष नाथ सिंह व थानाध्यक्ष मीरगंज देवानंद रजक के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया हैं। पुलिस अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की कुंडली खंगाल रही हैं। घटना में शामिल बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू के अनुसार जा रही हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News