#JaunpurNews : लायन्स क्लब जौनपुर रायल का चुनाव सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
मधुसूदन बैंकर निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का सत्र 2024-25 की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया जिसकी संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। नये सत्र के अध्यक्ष हेतु मधुसूदन बैंकर के नाम को अभिताष गुप्ता ने प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन अमित गुप्ता एवं डा. विष्णु गौड़ ने किया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ अपनी सहमति व्यक्त किया। इसके उपरांत निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुये सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कया। साथ ही वर्ष भर सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुये अपने सहयोगी के रूप में सचिव के लिए अजय सोनकर व कोषाध्यक्ष के लिये पुनः राजेश किशोर श्रीवास्तव का नाम सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
संस्थापक अध्यक्ष/निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता ने नई टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कमेटी अपने अनुभव व सोच से सभी को साथ लेकर संस्था को गौरवान्वित महसूस कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, ऐसा हमें विश्वास है। उपस्थित सदस्यों ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों को फूल—मालाओं से लादकर सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष द्वितीय अभिताष गुप्ता ने किया। उपाध्यक्ष प्रथम संजीव साहू ने सभी का स्वागत किया। अन्त में सचिव रसाल बरनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज केशरी, राजेन्द्र स्वर्णकार, राजेश अग्रहरि, प्रदीप प्रधान, सन्तोष अग्रहरि, आदेश सेठ, ऋषि श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, विनय साहू, अजय नाथ जायसवाल, विनोद अग्रहरि, अभिषेक बैंकर, रवि शर्मा, रवि अग्रहरि, वैभव प्रधान, शशि गुप्ता, राकेश साहू, राजकुमार कश्यप, गोपाल जी साहू, गौरव मिंगलानी, योगेश साहू, ईशांक गुप्ता, संदीप सेठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News