#JaunpurNews : कृषकों को ऋण देने में परेशान किया तो खैर नहीं : डीएम | #NayaSaveraNetwork



बैंक, शाखा प्रबंधकों को जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में किये गए कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं शासन की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में ऋण जमानुपात, जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम, बैंक मित्रों के कार्य, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, मुद्रा योजना, माइक्रो लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की और समस्त योजना में बैंक एवं विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कृषि ऋण वितरण में यदि किसी बैंक/शाखा प्रबंधक द्वारा ऋण देने में कृषकों को परेशान किया जाता है या बिचौलियों की मिली भगत की शिकायत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन किया गया। बैठक में डीडीओ विजय कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चंद्र सामंत, डीडीएम नाबार्ड लल्लन कुमार, डीसी यूनियन बैंक गौरव कुमार, डीसी एन आर एल एम ओपी सिंह सहित जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें