#JaunpurNews : बाइक के सामने नीलगाय आने से असंतुलित होकर गिरे सवार दम्पत्ति | #NayaSaveraNetwork



बाइक पर बैठे 3 वर्षीय मासूम की हुई मौत

नया सवेरा नेटवर्क

धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-आरा मार्ग पर दुधौरा गांव के पास हुई एक घटना में बाइक पर सवार दंपत्ति के आगे अचानक नीलगाय आने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना में बाइक पर बैठे 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली निवासी विजय राजभर सोमवार की रात लगभग 9 बजे अपनी पत्नी इंदा देवी तथा पुत्र वंश (3) को बैठकर अपनी ससुराल गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचेवरा गांव जा रहा था। वंश बाइक पर आगे बैठा था। जौनपुर-आरा मार्ग पर दुधौरा गांव के पास अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। हड़बड़ी में ब्रेक लगाने की वजह से बाइक सड़क पर ही पलट गई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल जौनपुर भिजवाया जहां वंश राजभर को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में इंदा देवी का पैर टूट गया। वहीं बाइक चला रहा विजय राजभर बाल-बाल बच गया। रात में ही उपनिरीक्षक रामलाल पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें