#JaunpurNews : चिंतन शिविर में होगी शिक्षक समस्याओं पर चर्चा: रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उप्र मा शि संघ (ठकुराई) के संरक्षक रमेश सिंह ने जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर श्री राम आश्रम शुकतीर्थ शुक्रताल मुजफ्फरनगर में आगामी 25, 26 एवं 27 जून को आयोजित है जिसमें सभी पदाधिकारियों का प्रतिभाग आवश्यक है। इस चिन्तन शिविर में महत्वपूर्ण शिक्षक समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाली, वर्ष 2000 से पूर्व के नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को न्यायिक आदेश अनुपालन क्रम में वेतन भुगतान ,आन लाईन स्थानान्तरण को अनिवार्यरूप से लागू कराने आदि पर व्यापक चर्चा होगी। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षकके धन- उगाही, हठधर्मिता और कार्यालय को आवास से चलाने की कुसंस्कृति पर भी चर्चा की जाएगी और जुलाई माह में जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी के विरोध में व्यापक आन्दोलन चलाने पर भी विचार- विमर्श किया जाएगा। तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में रमेश सिंह ने अवगत कराया कि प्रदेश के कई जनपदों में उच्च नायालय के आदेश पर भुगतान किया जा रहा है जबकि जिले में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक उच्च न्यायालय का वह आदेश लेकर घूम रहें हैं जिसमें उन शिक्षकों को सेवा में बनाए रखते हुए वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे। इसके खिलाफ संगठन द्वारा 5 जून को धरना-प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन अब तक वेतन भुगतान सम्भव नहीं हो सका है। इसके लिए चिन्तन शिविर में लिए गए निर्णयानुसार जुलाई माह में व्यापक आन्दोलन चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने अवगत कराया है कि संगठन के पदाधिकारीगण ट्रेन एवं व्यक्तिगत साधनों से चिन्तन शिविर में भाग लेने के लिए 24 जून को सुबह प्रस्थान करेंगे।





नया सबेरा का चैनल JOIN करें