#JaunpurNews : उच्चीकृत भवन का निर्माण कार्य पूरा | #NayaSaveraNetwork
1 जुलाई से संचालित होंगी कक्षाएं
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के आदमपुर स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 9 से लेकर 12 कक्षाएं संचालन के लिए भवन की स्वीकृति की गई थी, जिसका निर्माण पूरा हो गया है। एक जुलाई से विद्यालय में कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालय में कक्षा 9 विज्ञान वर्ग के लिए 40 सीटों की क्षमता वाली उच्चीकृत भवन की स्वीकृत हुई थी, जिसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पठन-पाठन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानाचार्य किरण मिश्रा ने बताया कि उच्चीकृत भावनाओं की निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। 21 जून से विद्यालय के कर्मचारी विद्यालय में आएंगे तथा कक्षा व्यस्थित रूप से संचालित हो। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। कक्षा 6 से लेकर 9 तक की सभी कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच में किया जाएगा। कक्षा 9 में विज्ञान वर्ग के लिए 40 सीटों की स्वीकृति मिली थी 40 सीटों पर प्रवेश पूरा कर लिया गया है। आवासीय बालिका विद्यालय में आदमपुर से सटे उत्तरपट्टी, बरैयाकाजी, मल्हनी समेत दर्जनों गांव की बेटियों को नि:शुल्क रहने खाने और पढने की व्यवस्था की गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News