#JaunpurNews : पीजी कॉलेज समोधपुर में योग शपथ का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में गुरुवार को प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व 12 से 18 जून तक चलने वाले योग शपथ कार्यक्रम जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना है के परिप्रेक्ष्य में कुलाधिपति एवं कुलपति के निर्देश के क्रम में उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने शपथ दिलाई।
प्राचार्य ने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वयं तथा अपने पारिवारजनों को शपथ को डाउनलोड कराएं। इससे योग को जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने में मदद मिलेगी तथा हमारा विश्वविद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकेगा। उपस्थित सभी लोगों ने ऑनलाइन शपथ को डाउनलोड किया। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ अविनाश वर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह डॉ संदीप सिंह कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश सिंह आदि शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |