#JaunpurNews : काले धंधे के वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी | #NayaSaveraNetwork
- शिकायतकर्ता के घर पुलिस का तांडव
- फर्जी मुकदमे में फंसाने, जान से मारने की धमकी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में पुलिस की सह पर खुलेआम गांजा की बिक्री और तस्करी होने का आरोप लगा है। क्षेत्र के एक युवक ने इस काले धंधे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे पुलिस की किरकिरी होने लगी। फिर वीडियो वायरल करने वाले युवक के घर पर पहुंचकर पुलिस ने जमकर तांडव किया। जब युवक ने थानाध्यक्ष से फोन करके अपना गुनाह पूछा तो उन्होंने गालियां देने के साथ हत्या तक की धमकी दे डाली। यह ऑडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला आला अफसरों तक पहुंचने पर एसपी ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश सीओ शाहगंज को दिया है।
सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित अरसिया बाजार में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल के लिए अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की गई लेकिन वहां पर प्रतिबंधित अवैध गांजा की तस्करी का कार्य लंबे पैमाने पर पुलिस के संरक्षण में चलने का आरोप लगा है। आरोप हैं कि इस कारोबार को चलाने में चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक को अवैध कारोबारी द्वारा एक ब्रेजा कार उपहार में दिये जाने के साथ स्थानीय थाने पर 10 हजार रुपए महीना लेने की बात सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में गांजा बेचने वाला सेल्समैन खुद बता रहा है।
वीडियो को बनाने वाले ने पुलिस के सोशल साइट्स समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर डाल दिया तो विभाग में हड़कंप मच गया। आरोप है कि अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने के बजाय सरपतहां पुलिस शिकायतकर्ता के घर पर पहुंच कर खूब तांडव मचाया जिसकी शिकायत सरपतहां थाना क्षेत्र के बाधगांव निवासी प्रेम प्रकाश सिंह ने डीजीपी उत्तर प्रदेश के एक्स ट्विटर पर ट्वीट कर सरपतहां पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरा छोटा भाई अरसिया बाजार में गांजा बेचने का एक वीडियो पुलिस के ट्विटर पर डाल दिया, जिससे बौखलाए थानाध्यक्ष सरपतहां रात 9 बजे मेरे घर पहुंचे और मेरी मां को मारने पीटने के साथ दरवाजे पर रखी अपाचे बाइक लेकर चले गये और हमारे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने व मरवा देने की धमकी दिया जिसका आडियो भी सबूत के तौर पर दिया है। एसपी डा अजय पाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी शाहगंज को सौंप अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है। अन्य आरोपों की भी जांच की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News