#JaunpurNews : सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के समीप बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही वृद्धा घायल हो गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अयोध्या मार्ग स्थित ताखा पश्चिम गांव निवासी समराजी देवी पत्नी राम बरन शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे घर के सामने सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए घायल वृद्धा को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।