#JaunpurNews : हजरत उस्मान का मनाया गया शहादत दिवस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद के पास पर नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी के सिलसिले से जलसा हुआ जिसकी अध्यक्षता साहब सिद्दीकी एवं संचालन नेयाज ताहीर ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद जावेद ने तेलावते कलाम पाक से किया। जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थीं, इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना ने कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरत पर अमल करना चाहिए। आखिर में देश में अमन व चैन के लिए दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हफ़ीज़ शाह, फैज़ अहमद, रियाजुल हक, शोएब खां, सद्दाम हुसैन, बेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद के पास पर नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी के सिलसिले से जलसा हुआ जिसकी अध्यक्षता साहब सिद्दीकी एवं संचालन नेयाज ताहीर ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद जावेद ने तेलावते कलाम पाक से किया। जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थीं, इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना ने कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरत पर अमल करना चाहिए। आखिर में देश में अमन व चैन के लिए दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हफ़ीज़ शाह, फैज़ अहमद, रियाजुल हक, शोएब खां, सद्दाम हुसैन, बेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
विज्ञापन |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News