#JaunpurNews : हजरत उस्मान का मनाया गया शहादत दिवस | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद के पास पर नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी के सिलसिले से जलसा हुआ जिसकी अध्यक्षता साहब सिद्दीकी एवं संचालन नेयाज ताहीर ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद जावेद ने तेलावते कलाम पाक से किया। जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थीं, इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना ने कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरत पर अमल करना चाहिए। आखिर में देश में अमन व चैन के लिए दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हफ़ीज़ शाह, फैज़ अहमद, रियाजुल हक, शोएब खां, सद्दाम हुसैन, बेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें