#JaunpurNews : मजदूर के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख | #NayaSaveraNetwork
- गृह स्वामिनी भी आई आग की चपेट में, दो भैंस भी जली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलीशापुर बनपुरवा के बिंद बस्ती में रविवार रात एक बजे के करीब अचानक घर के सामने रखे गए छप्पर में आग पकड़ लिया और वह धू-धू करके जलने लगा। दरवाजे पर सोए हुए परिजनों की नींद खुली तो आग जल रही थी। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामवासियों ने प्रशासन को सूचित करते हुए मशीन चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास करते-करते सब कुछ जल गया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी गिरजाशंकर बिंद उर्फ कल्लू घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं। प्रतिदिन की भांति रविवार की रात सभी परिवार भोजन के बाद दरवाजे के सामने सो गए और वहीं बगल में अपनी दो भैंस को भी बांध दिए थे।
रात्रि 1 बजे के करीब अचानक छप्पर में आग लग गई तो परिजनों की नींद अचानक खुली तो शोर मचाने पर सभी ग्रामवासी मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचित करते हुए इंजन चलाकर आग बुझाने में जुट गए। छप्पर के बगल दो भैंस बांधी गई थी। आग की लपटों से वह जल रही थी। इसे देखकर गिरजा शंकर की पत्नी आरती देवी ने भैंस को बचाने के चक्कर में वह भी जल गई।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी युजवेंद्र सिंह ने एंबुलेंस की सहायता से घायल आरती को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। जली हुई भैंसों का इलाज घर पर ही चल रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि बिजली की तार से निकली चिंगारी से छप्पर में आग पकड़ लिया जिसमें रखी गई एक साइकिल, एक नया इंजन, अनाज, भूसा, उपली, बिस्तर व कुछ नकद रुपए जलकर सब नष्ट हो गए। मजदूर के घर में न कुछ पहनने के लिए बचा हुआ है। न कुछ खाने के लिए बचा हुआ है। उक्त घटना की जानकारी गांव के ही प्रकाश बिंद द्वारा फुन्नीलाल सरोज प्रधान को सूचित करते हुए छात्र राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent