#JaunpurNews : संस्कार भारती की कार्यशाला में बच्चों ने सीखे गुर | #NayaSaveraNetwork
- 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन समारोह 'पल्लवन' का आयोजन सायं 7 बजे से होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा में हुआ। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम व चित्रकला विधा की आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), विशिष्ट अतिथि डॉ. आलोक कुमार यादव, डॉ. अशोक कुमार सिंह व डॉ. नीलम सिंह, संरक्षक रवींद्रनाथ, संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास व सुजीत कुमार, काशी प्रांत महामंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था के महामंत्री अमित गुप्ता अंशु ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
भरतनाट्यम प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई, श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन भजन पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया। बिरहा गायक विजय कुमार यादव व साथी कलाकारों ने नारी सशक्तिकरण आधारित बिरहा की प्रस्तुति दी। भरतनाट्यम प्रशिक्षिका कनिष्का अग्रहरि व कंटेंपरेरी नृत्य के प्रशिक्षक रोहित राव ने अपने सधे नृत्यों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कंटेंपरेरी नृत्य के बच्चों ने अपने अंदाज में नृत्य प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति भरतनाट्यम एवं कंटेंपरेरी नृत्य की फ्यूजन की प्रस्तुति हुई। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
रविकांत जायसवाल के निर्देशन में बच्चों ने कला की बारीकियों को सीखा। बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की पेंटिग की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी डॉ. तूलिका मौर्य, लोकेश, डॉ. प्रियंका व डॉ. अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संस्थाध्यक्ष डॉ. ज्योति दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अरूण कुमार मिश्र, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष सिंह, मनीष गुप्ता, राजकमल, डॉ. नरेंद्र पाठक, ज्योति श्रीवास्तव व श्रीमती सुषमा गुप्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश, मनीष अस्थाना, राजेश किशोर, विष्णु गौड़, सुप्रतीक, आलोक रंजन, बालकृष्ण, अरूण केसरी, अंकुर मिश्र, आकाश सेठ व राजेश अग्रहरि का विशेष योगदान रहा।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent