प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आनापुर निवासी फुलगेना देवी के पति राज नारायण यादव का भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हुआ था। जिसके अंतर्गत बीमित व्यक्ति की असामयिक दुर्घटनावस मृत्यु होने व स्थायी अपंगता की स्थिति में 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि नामित व्यक्ति के परिवारजनों को देने का प्रावधान है। प्राप्त राशि किसी न किसी रूप में परिवार चलाने में एवं बीमित व्यक्ति के अपंगता की स्थिति में स्वास्थ्य उपचार हेतु सहायक सिद्ध होती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से ग्राम आनापुर निवासी श्रीमति फुलगेना देवी को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत हुई। राजनरायण यादव किसान थे, जिनका बड़ौदा यूपी बैंक शाखा समाधगंज में बीमा हुआ था। 29 मार्च 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने फुलगेना देवी को मंगलवार को 2 लाख का चेक प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ