#EntertainmentNews: गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अरदास सरबत दे भले दी का टीजर रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जियो स्टूडियोज, हंबल मोशन पिक्चर्स और पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म अरदास सरबत दे भले दी का टीज़र रिलीज हो गया है। सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म अरदास के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी ।सफलता की कहानी दूसरी किस्त, अरदास करण के साथ जारी रही, और अब तीसरी किस्त अरदास सरबत दे भले दी आ रही है।इस फिल्म का निर्माण गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और दिव्य धमीजा ने किया है, जोंकी 13 सितंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।