#JharkhandNews : दुमका में पिस्तौल व गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रांची। जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देसी पिस्तौल व जिंदा गोली के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुमका जिले के जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 23 जून को जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले विभाष कुमार को आपसी विवाद में गोली मारकर कर जख्मी कर दिया गया था जिसे इलाज के लिए देवघर में भर्ती कराया गया है । जो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगढ़ गांव निवासी विक्रम मंडल नाम के अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी शुरू की गयी।
टीम में हंसडीहा के थाना प्रभारी संजय कुमार, सरैयाहाट के थाना प्रभारी निरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमर कुमार महतो, शिव जी सिंह, सहायक अवर निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह और विनोद सिंह, हवलदार देव प्रताप चौधरी,आरक्षी पंकज कुमार और विनोद उरांव सहित पुलिस के क ई जवान भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी विक्रम मंडल की पीछा किया गया। इसी क्रम में उक्त अपराधी ने सरैयाहाट के धमनाकुंडा के पास पुलिस टीम पर भी फायरिंग किया। इसके बाद भी टीम ने पीछा कर अपराधी विक्रम मंडल को सर्वाधाम रेलवे पुल के पास गिरफ्तार कर लिया।