#JaunpurNews : पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद के नासही वार्ड में पत्रकार अखिलेश सिंह पर बीती रात कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अखिलेश सिंह ने जफराबाद थाने पर पहुंच कर चेयरमैन प्रतिनिधि क़े कुछ समर्थकों द्वारा हमला करने की बात पुलिस को बताया है। इस बाबत अध्यक्ष प्रतिनिधि से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो इसकी इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे फिलहाल यह जांच का विषय है पुलिस जांच कर रही है। चौकी प्रभारी जाफराबाद ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Ad |