#VaranasiNews: ट्रैफिक व्यवस्था की रियलिटी चेक करने निकले सीपी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था का रियलिटी चेक करने निकले। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण आदि के बाबत जरूरी दिशा निर्देशित दिए। जांच के दौरान प्रमुख चौराहों पर थाने से तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले। सीपी ने मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर सब्जी मंडी, लंका मालवीय चौराहा, रथयात्रा चौराहा आदि स्थानों पर यातायात संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया। खामियों को दूर करने के निर्देश दिये। पार्किंगस्थल का निर्धारण, अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। यातायात पुलिसकर्मियों के लिए चौराहे पर बने बूथ और शेड दुरुस्त कराने, पेयजल का प्रबंध कराने के लिए कहा।
यातायात नियमों का पालन कराने, अस्वस्थ और कमजोर पुलिसकर्मियों तथा होमगार्ड जवानों को ड्यूटी में राहत देने के निर्देश दिये। कहा कि जाम लगने के प्रमुख स्थानों पर अधिकारीगण स्वयं जाकर यातायात में अवरोध बन रहे कारणों को चिह्नित कर उनका निस्तारण करें। मुख्य मार्गों पर बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ सख्ती का निर्देश दिया। कहाकि जाम लगने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ यातायात कर्मियों का सहयोग करें। ड्यूटी के दौरान जनता से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार, एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय, एसीपी विकास श्रीवास्तव मौजूद थे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi