रोहनिया। थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत जगतपुर पीजी कॉलेज के समीप पीकअप के धक्के से बाइक सवार इंटरमीडिएट के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लीलापुर उमरहा संत रविदास नगर भदोही निवासी 18 वर्षीय करण तिवारी बाइक से अपने किसी संबंधी को लेने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन जा रहा था। जगतपुर पीजी कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक सहित पिकअप को हिरासत में ले लिया है। छात्र दो भाई, एक बहन में सबसे बड़ा और बारहवीं का छात्र था। पिता बिरेंद्र तिवारी व माता का नाम रीता है। पिता ट्रक चालक हैं। घटना से परिवार में मातम छा गया।
0 टिप्पणियाँ