वाराणसी। एडीजी (पीएसी) सुजीत पांडेय और डीआईजी वाराणसी अनुभाग डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने गुरुवार को भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी का निरीक्षण किया। सेनानायक पंकज पांडेय ने उनका स्वागत किया। एडीजी ने गार्द की सलामी ली। मुख्यालय शाखा, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, राशन शाप, वाहिनी चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद बहुउद्देशीय हाल पिनाक मण्डपम में सैनिक सम्मेलन किया गया। एडीजी ने जवानों को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण, सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतने को कहा। इस दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, वाहिनी शिविरपाल, सूबेदार मेजर, सहायक शिविरपाल आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ