#LucknowNews: मुख्यमंत्री ने खनन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork

#LucknowNews: मुख्यमंत्री ने खनन विभाग का किया समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बालू/मोरम का बेहतर विकल्प होगा 'एम-सैंड', इसके लिए शीघ्र नीति घोषित होगी। उप खनिज मामलों में उपभोक्ताओं के हित का भी ध्यान रखने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए है।
  • सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों में कहा कि बालू/मोरम परिवहन की जांच करते समय व्यवहारिक रहें, आम आदमी अनावश्यक परेशान न हो। उन्होंने कहा कि खनन कार्यों के लिए अब जिलों से ही ईएमएम-11 जारी होगा। उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की होगी रियल टाइम ट्रैकिंग, ई-अभिवहन प्रपत्र तभी जब वाहन खनन क्षेत्र के जियो फेंस एरिया में मौजूद होगा। वहीं, अधिकारी ये ध्यान रखे कि बालू/मोरम की कीमत नियंत्रण में रहें। मानसून में बेहतर भंडारण व्यवस्था हो।
  • प्राकृतिक बालू/मोरम का बेहतर विकल्प होगा 'एम-सैंड'
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण एवं नदियों के इकोसिस्टम को बिना नुकसान पहुंचाए सस्टेनेबल विकास के लिए 'एम-सैंड' बेहतर विकल्प है। इसके लिए शीघ्र नीति घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि खनन कार्य से जुड़े वाहनों में ओवरलोडिंग पर हो सख्त कार्रवाई की जाए और जीरो पॉइंट से ही एक्शन हो। जिला व पुलिस प्रशासन, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स एक्टिव रहेगी और प्रभावी कार्रवाई होगी।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें