#NoidaNews : 48 लाख रुपये की साइबर ठगी केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, बैंककर्मी समेत 2 अरेस्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। शेयर बाजार मे ट्रेडिंग के नाम पर 48.5 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक निजी बैंक के कर्मचारी समेत दो लोगों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया आरोपियों की पहचान जौनपुर निवासी ऋषभ मिश्रा और औरैया निवासी धीरज पोरवाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ऋषभ मिश्रा एक बैंक का कर्मचारी है जो फर्जी खाता खोलता था। वहीं, दूसरा आरोपी धीरज पोरवाल फर्जी फर्म का मालिक बताता था। राय ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये ठग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे।