#RajasthanNews : तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 116 ग्राम कोकीन के साथ दो विदेशी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

#RajasthanNews : तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 116 ग्राम कोकीन के साथ दो विदेशी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

राजस्थान। राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 116 ग्राम कोकीन जब्त की गयी और इस सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 45,000 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, एक लेपटाप और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी जयपुर में किराये के मकान में रह रहे थे और कॉलेज के छात्रों तथा अन्य लोगों को मादकपदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिक इमैनुएल चुकवुडी बुबे (30) और अफ्रीका एवेन्यू के माइकल (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने आज बताया कि माइकल का वीजा खत्म हो चुका है। माइकल को स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें