#BhayanderNews : गीता जैन ने इंपिरियल अकैडमी को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
- नीट परीक्षा में रुहीन खान ने बनाया कीर्तिमान
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन ने पूरे शहर में सबसे अच्छा परिणाम देने वाले इंपिरियल अकैडमी के संचालक सौरभ शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इंपिरियल अकैडमी द्वारा लगातार कड़ी मेहनत की जा रही है, जिसका अच्छा परिणाम दिखाई दे रहा है। अकैडमी की छात्रा रूहीन खान ने नीट की परीक्षा में कीर्तिमान रच दिया है। उसने नीट की परीक्षा में 720 में से 696 अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। गीता जैन ने रुहीन खान को बधाई देते हुए कहा कि उसने मीरा भायंदर का नाम रोशन किया है।
![]() |
Ad |