#NewDelhiNews: शपथ से पहले मोदी का महापुरुषों को नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। जिसके लिए जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है। ऐसे में शपथ ग्रहण करने से पहले महापुरुषों को नमन करने पहुंचे। इस दौरान वह राजघाट, सदैव अटल और वॉर मेमोरियल गए। शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे। इसके बाद नरेंद्र मोदी सदैव अटल गए, जहां उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल गए। यहां उन्होंने भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भी उनके साथ कई बीजेपी नेता मौजूद थे।
जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला है। मोदी शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो खुद में एक इतिहास है। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश-विदेश से कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के शपथ समारोह के लिए कई तरह के सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे। साथ ही दिल्ली पुलिस ने यातायात एडवाइजरी भी जारी कर दी है। कई रोड को बंद कर दिया गया है। इस समारोह के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।