#NewDelhiNews: जेईई एडवांस 2024 का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास द्वारा (9 जून) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसका नतीजा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। मिल रही जानाकरी के मुताबिक दिल्ली जोन के वेद लाहोटी टॉप पर हैं। उन्होंने 360 में से 355 अंक हासिल किया है। बता दें कि इस बार कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें 7,964 छात्राएं हैं।
आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए नतीजे के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले। उन्हें छात्राओं में नंबर वन बताया जा रहा है। देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं। शीर्ष 10 उम्मीदवारों में आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं।
- ऐसे करें डाउनलोड
जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 के रिज्लट को देखने के लिए आप सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाए। वहां जाकर होम पेज पर रिजल्ट लिंक को क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा। डिटेल्स के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ मांगा जाएगा। इसे भर कर सबमिट बटन दवा दें। इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- AAT के लिए कर सकते हैं रजिस्टर
इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र अब आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आज यानी 9 जून के सुबह 10 बजे से शुरु हो गई है। जिसमें 10 जून की शाम 5 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। बता दें कि एएटी परीक्षा आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी वाराणसी और आईआईटी रूड़की के आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में स्नातक के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम है। जिसकी परीक्षा 12 जून को होनी है। वहीं इसके परिणाम 14 जून को घोषित किए जाएंगे। यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में लिया जाता है। AAT में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप jeeadv.ac.in पर जाएं। फिर वहां AAT 2024 लिंक पर क्लिक करें। फिर वहां अपना डिटेल्स भरें। इसके बाद फार्म भर कर सबमिट कर दें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें। जिससे की परिणाम देखने में मदद मिलेगी।