#LucknowNews : ससुर से झगड़ा कर दामाद ने घर में लगा दी आग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। गुडंबा में शुक्रवार रात ससुर से झगड़े के बाद दामाद ने शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा दी। आग की लपट देख परिवार वाले शोर मचाते हुए बाहर भागे। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग बुझा ली।

गुडंबा के बरखुरदारपुर में बढ़ई मुकेश परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को मुकेश के मिश्रपुर निवासी ससुर घर आए थे। रात 10 बजे शराब पीने के बाद मुकेश का ससुर से झगड़ा हो गया। गुस्से में मुकेश ने कमरे में रखे बक्शे में आग लगा दी और भाग निकला। आग देख पत्नी चीख पुकार मचाने हुए भागकर बाहर आ गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाना शुरू कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर एफएसो इंदिरानगर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें