#LucknowNews: गोमतीनगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति व एसकेडी एकेडमी विक्रांत खंड-तीन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष डा. बीएन सिंह ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वो स्वयं के परिवार एवं आसपास के लोगों का शत प्रतिशत मतदान 20 मई को करवाएं। छात्रों एवं उनके परिजनों को ये दायित्व दिया गया कि अपना सक्रिय योगदान इस महापर्व में दें। कार्यक्रम में महासमिति के महासचिव डा. राघवेंद्र शुक्ल, कार्यकारी महासचिव कर्नल एएन पाण्डेय, सचिव आरडी मौर्या, सचिव सीजी नायर, सेवा प्रमुख नफीस अहमद सहित कई सदस्यों ने हिस्सा लिया।