#LucknowNews : प्रखर राष्ट्रवादी कवि वीरेंद्र वत्स ने राज्यपाल को दी काव्य पुस्तक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त एवं प्रखर राष्ट्र वादी कवि वीरेंद्र सिंह 'वत्स' ने शनिवार को राजभवन में 'अंत नहीं यह ......अपना दूसरा काव्य संग्रह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेंट की।श्रीमती पटेल ने उनके काव्य संग्रह भेंट करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने श्री रामलला पर आधारित गीतों की प्रतियां भी भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि पुस्तकें समाज का प्रकाश स्तंभ होती हैं जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने पुस्तकों को समाज का दर्पण बताया।
गौरतलब है कि इसमें वे गीत भी शामिल हैं जो प्रति वर्ष नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी में बजाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक अभियानों से जुड़े गीत भी इसमें संकलित हैं ।इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त की धर्मपत्नी गीता सिंह और उनके छोटे भाई विजय सिंह भी मौजूद रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News