नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज सीएचसी में शनिवार दोपहर जन औषधि केन्द्र के पास पड़े कूड़े के ढेर और झाड़ियों में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं मड़ियांव के पलटन छावनी स्थित खाली प्लॉट में रखे कबाड़ के सामान में आग लग गई। पलटन छावनी निवासी राम कुमार त्रिवेदी साप्ताहिक बाजार में प्लास्टिक का सामान बेचते हैं। राम कुमार त्रिवेदी के मुताबिक घर के पास खाली पड़े प्लाट में टूटा हुआ प्लास्टिक का सामान रखा था। शनिवार सुबह 10 बजे प्लास्टिक के सामान में आग लग गई।
बीकेटी एफएसओ प्रशांत कुमार के मुताबिक दमकल कर्मियों ने आधे घण्टे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर हाइडिल चौराहे के पास शनिवार दोपहर कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पास में स्थित राजू की दुकान तक पहुंच गई। दमकमलकर्मियों ने आधे घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
0 टिप्पणियाँ