नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्तव्य पथ से शामिल होकर लौटी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की स्वयंसेविकाओं का स्वागत किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रकोष्ठ की ओर से हुए स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संजय सिंह ने स्वयंसेवकों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात 13 सदस्यीय दल ने लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक ए.एस. कबीर एवं एस.एल.ओ. डॉ मंजू सिंह, युवा कार्यक्रम अधिकारी समरदीप सक्सेना, समन्वयक डॉ पवन कुमार चौरसिया, डॉ तरुणा, डॉ अर्पित शैलेश, डॉ मीना विश्वेश्वर, डॉ नरेंद्र सिंह, दल नायिका डॉ ऐश्वर्या सिंह, विभिन्न जिले से आई स्वयंसेविकाओं में अविष्का श्रीवास्तव,आकांक्षा राय,स्नेहा सिंह,खुशबू रानी,प्रीति,प्रिया श्रीवास्तव, प्रिया,उन्नति चौधरी,प्रिया चौहान,मानसी शुक्ला, स्मिता पांडे, रितिका कर्दम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ